home page

ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचला, मौत

 | 
ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचला, मौत


ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचला, मौत


रामगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटूपालू घाटी में रविवार को एक ट्रेलर ने टेंपो सवार यात्री को कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहे ट्रेलर संख्या (सीजी 13एजेड 2845) ने घाटी में एक टेंपो संख्या (जेएच 01सीआर 0791 )को अपनी चपेट में ले लिया। टेंपो को पीछे से टक्कर मारते ही एक यात्री सड़क पर जा गिरा। इसी बीच पीछे आ रहे ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि, टेंपो में सवार अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई एम्बुलेंस में शव को सदर अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान हरचंदा ओरमांझी निवासी जसीम अंसारी के रूप में की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश