योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर रही सरकार : मंत्री
रांची, 10 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस वर्ष हेमंत सरकार राज्य में नियुक्तियों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित पड़ी आलिम–फाजिल की नियुक्तियों को शुरू किया जाना इसी नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
मंत्री ने बुधवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जनहित से जुड़ी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
मंत्री ने अबुआ आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे–जैसे लाभुकों के आवास का निर्माण पूरा हो रहा है, उसी अनुपात में उन्हें आवास की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की यह स्पष्ट मंशा है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलने में देरी न हो।
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करते हुए लोगों तक सीधा लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता के हित में ठोस और प्रभावी काम करे, ताकि आम लोगों के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार आ सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

