प्रणामी मंदिर में कई मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में बुधवार को साई बालाजी धन्वंतरि पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सालय, मोराबादी के सौजन्य से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार ने कई मरीजों का इलाज कर निशुल्क परामर्श दिया।
चिकित्सकों ने शिविर में पहुंचे लोगों के विभिन्न रोगों जैसे जोड़ों का दर्द, गैस, अपच, मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा रोग, मोटापा, सिरदर्द और मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की। साथ ही मरीजों को आयुर्वेदिक उपचार और उचित परामर्श दिया।
मौकेे पर मरीजों को आयुर्वेदिक जीवनशैली, खान-पान और दिनचर्या संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया।
चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार ने कहा कि आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार नहीं करता, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की संपूर्ण पद्धति भी बताता है। सही दिनचर्या, संतुलित आहार और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से रासायनिक दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग से बचने और आयुर्वेदिक चिकित्सा को अपनाने की अपील की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रवक्ता संजय सर्राफ के अलावा शिविर में सहायक के रूप में सुजन, सीमा, सरस्वती, पूजा, मनोज, अमोज, प्रशांत सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

