झारखंड शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपित को लाया गया रांची
रांची, 14 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड शराब घोटाला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी )की जांच और कार्रवाई लगातार जारी है। फर्जी बैंक गारंटी मामले में शनिवार को गिरफ्तार मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी के निदेशक जगन तुकाराम देसाई को रविवार को रांची लाया गया। एसीबी की टीम फ्लाइट से जगन तुकाराम देसाई को लेकर रांची एयरपोर्ट पहुंची। एसीबी रांची थाना कांड संख्या 09/2025 मामले में जगन तुकाराम देसाई को गुजरात के पोखरण स्थित सप्तगिरी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से संबंधित है।
कंपनी को ई-टेंडर की निविदा शर्तों के तहत झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) के पक्ष में जोन-04 (धनबाद) के लिए बैंक गारंटी जमा करनी थी। लेकिन कंपनी ने जेएसबीसीएल के साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी बैंक गारंटी जमा कर दी। एसीबी की जांच में अप्राथमिकी अभियुक्त जगन तुकाराम देसाई के विरूद्ध इस धोखाधड़ी के संबंध में ठोस साक्ष्य पाए गए, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और जांच टीम अन्य संबंधित व्यक्तियों और फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क का पता लगाने की दिशा में काम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

