दिनदहाड़े बंद घर से लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर साधु मैदान के पीछे स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सुजीत कुमार यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, घटना के दिन वे अपने परिवार के साथ शाम करीब 4.30 बजे घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर के अलमारी और बक्सों को तोड़कर जेवरात व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये है। चोरी गए सामानों में सोने-चांदी के जेवरात, नगद राशि सहित अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अलमारी, बक्से और दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी की कुल राशि लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

