अहमदाबाद में गोड्डा के मजदूर की मौत,शव पहुंचा गांव
गोड्डा, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अरविंद यादव का शव मंगलवार को गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया और माहौल शोकाकुल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद यादव अहमदाबाद स्थित भाग्यश्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। दो दिन पूर्व काम के दौरान वह एक पांच मंजिला भवन से गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चपरी गांव के वरिष्ठ राजद नेता सुशील प्रसाद यादव एवं युवा नेता ललन यादव ने मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक सह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह तथा गोड्डा विधायक सह श्रम, नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव को दी।
दोनों मंत्रियों के प्रयास एवं सहयोग से मृतक का शव गांव तक पहुंचाया जा सका।
अरविंद यादव अत्यंत गरीब मजदूर परिवार से था। आर्थिक तंगी के कारण वह कम उम्र में ही पिछले दो वर्षों से दूसरे प्रदेशों में मजदूरी कर अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण-पोषण करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई चंदन यादव अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
पुत्र की असामयिक मृत्यु से पिता शंकर यादव एवं माता गुजो देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी, जिन्हें परिवार और ग्रामीणों की ओर से पानी छिड़ककर और प्राथमिक उपायों से संभाला जा रहा था।
इस घटना से चपरी पंचायत सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर है।
ग्रामीणों का कहना है कि अरविंद एक मेहनती और होनहार युवक था। उसकी असमय मृत्यु से गांव समाज को गहरा आघात पहुंचा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार

