home page

माता वैष्णो देवी मंदिर के 35 वें वार्षिकोत्सव पर निकलेगी कलश यात्रा

 | 
माता वैष्णो देवी मंदिर के 35 वें वार्षिकोत्सव पर निकलेगी कलश यात्रा


रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का 35 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। वार्षिकोत्सव के सभी धार्मिक अनुष्ठानों के मुख्य यजमान हर्ष आनंद और उनकी पत्नी निशु आनंद होंगी। कलश यात्रा प्रातः 09 बजे मंदिर परिसर से निकाली जाएगी, जो शहर के झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचेगी, जहां कलश में जल भरकर वापस माता वैष्णों देवी मंदिर पहुंचेगी। माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश मारवाह ने बताया कि कलश यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। महेश मारवाह ने बताया कि मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

24 जनवरी को गणेश पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि प्रवेश कराया जाएगा। 25 से 28 जनवरी तक प्रतिदिन पूजन, शतचंडी पाठ, हवन का आयोजन होगा। वहीं 27 जनवरी को दोपहर 03 बजे से मंदिर परिसर में माता की चौकी और 28 जनवरी की रात्रि 09 बजे से माता की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया जायेगा। वहीं 29 जनवरी को पूर्णाहुति के बाद माता का विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश