home page

अवैध बालू कारोबार पर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध, सीओ को सौंपा ज्ञापन

 | 
अवैध बालू कारोबार पर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध, सीओ को सौंपा ज्ञापन


रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के बुंडू अंचल क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कि‍या है। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि के नेतृत्व में रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष अमित खलखो की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बुंडू अंचल अधिकारी (सीओ) हंस हेमरोम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में हो रही अवैध बालू उत्खनन और ढुलाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

इस अवसर पर कुलदीप कुमार रवि ने कहा कि बुंडू अंचल में बालू माफियाओं द्वारा आए दिन अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व क्षति हो रही है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद इसपर रोक नहीं लग रही है। इसके बाद युवा कांग्रेस सीओ कार्यालय पहुंची है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बुंडू से बालू रांची और जमशेदपुर ले जाकर दोगुने-चौगुने दामों पर बेचा जा रहा है। यह अवैध कारोबार रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक हाईवा, टर्बो और ट्रैक्टर के माध्यम से तेज रफ्तार में किया जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

इस अवसर पर रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष अमित खलखो ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि बुंडू थाना को भी सौंपी गई है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रिशु कुजूर, जिला महासचिव प्रियंका माधुरी एक्का, पूर्व तमाड़ विधानसभा अध्यक्ष लखिनदर कुमार लोहार, तमाड़ विधानसभा अध्यक्ष विकास दास, बुंडू प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह मुंडा, तमाड़ प्रखंड अध्यक्ष रोहिना सेठ, हसीब खान, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar