उत्पाद विभाग की छापेमारी में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त
| Jan 21, 2026, 23:04 IST
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्पाद विभाग ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुढमू थाना अंतर्गत मुरुपुरी में छापामारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। मामले अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए फरार भट्ठी संचालकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। साथ ही चार आरोपितों को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से 2000 किलो जावा महुआ, 110 लीटर महुआ शराब और साढ़े चार लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

