जेम एक्सिलेंस इवेंट संपन्न, झारखंड में पारदर्शी और डिजिटल खरीद को मिलेगा बढ़ावा
रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में भारत सरकार के गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) की ओर से आयोजित जेम एक्सिलेंस इवेंट संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के सरकारी खरीदारों और राज्य आधारित विक्रेताओं को जेम की नई सुविधाओं, प्रक्रियाओं और सुधारों से परिचित कराते हुए सार्वजनिक खरीद को अधिक पारदर्शी, दक्ष और डिजिटल बनाना था, ताकि राज्य में जेम के माध्यम से खरीद को और अधिक मजबूत किया जा सके।
कार्यक्रम में मिहिर कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेम, झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों में अमित कुमार, सचिव, वाणिज्य कर विभाग, अबू इमरान, सचिव, वित्त विभाग (व्यय), संदीप सिंह, विशेष सचिव, वित्त विभाग, किरण कुमारी पासी, निदेशक, सामाजिक कल्याण निदेशालय, सरकारी खरीदार, विक्रेता और जेम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमरदीप गुप्ता, निदेशक- जेम के स्वागत संबोधन से हुआ। इसके बाद झारखंड में जेम के प्रदर्शन पर एक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मिहिर कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेम, अमित कुमार, सचिव (वाणिज्य कर विभाग) झारखंड सरकार ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।
मौके पर मिहिर कुमार ने कहा कि जेम पर कैटेगरी आधारित खरीद व्यवस्था ने सार्वजनिक खरीद को अधिक सुव्यवस्थित, तेज और प्रभावी बनाया है। यह पहल सूक्ष्म और लघु उद्यमों, स्टार्टअप्स और स्थानीय उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर और मजबूत प्रोत्साहन साबित हो रही है। जेम खरीद में किसी ब्रांड को खास प्राथमिकता नहीं दी जाती। इससे सभी विक्रेताओं को बराबर मौका मिलता है, प्रतिस्पर्धा बढ़ती है और सरकार को उचित और बेहतर कीमत पर सामान और सेवा खरीदने में मदद मिलती है। साथ ही, उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए जेम ने आंतरिक मार्केट इंटेलिजेंस टीम को सशक्त किया है, जो कीमतों की प्राइस सैनीट’ पर निरंतर काम करती है।
कार्यक्रम में जेम पर सबसे अधिक खरीद करने वाले झारखंड के विभागों और बेहतर प्रदर्शन करने वाले झारखंड के विक्रेताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल खरीद के आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि पारदर्शी प्रक्रिया, गुणवत्ता और प्रभावी कार्य-निष्पादन की पहचान के रूप में दिया गया।
सम्मान समारोह के दौरान खरीदार श्रेणी में जीएमवी (सकल व्यापारिक मूल्य) के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को सिल्वर, आईटी विभाग को गोल्ड और खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं सेवा खरीद में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए आईटी विभाग को प्लैटिनम और झारखंड आधारित सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से खरीद के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को प्लैटिनम सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर विक्रेताओं में सेवा श्रेणी की महिला उद्यमी के अंतर्गत रविन्द्र एंटरप्राइज़ेज़ को प्लैटिनम पुरस्कार दिया गया।
वहीं सेवा श्रेणी- सूक्ष्म एवं लघु उद्यम में नूरावी इम्पोर्ट्स एंड एक्सपोर्ट्स प्रा लि को प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया और स्टार्टअप श्रेणी में निलय नारायण पॉलीकेम एलएलपी को प्लैटिनम पुरस्कार दिया किया गया।
उद्घाटन सत्र के बाद झारखंड सरकार के खरीदारों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया। इनमें वस्तुओं और सेवाओं की खरीद से जुड़े नए फीचर्स और प्रक्रियाओं पर आसान भाषा में जानकारी और मार्गदर्शन दिया गया।
झारखंड के विक्रेताओं के लिए जेम सेलर संवाद नाम से विशेष सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें जेम के माध्यम से सरकारी खरीद में भागीदारी बढ़ाने, प्रक्रियाओं को समझने और प्रश्न-उत्तर के माध्यम से समाधान प्राप्त करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर जेम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबी चव्हाण ने विक्रेताओं को संबोधित किया और जेम प्लेटफ़ॉर्म पर बेहतर सहभागिता के लिए आवश्यक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

