home page

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गुलाब फूल देकर किया जागरूक

 | 
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गुलाब फूल देकर किया जागरूक


देवघर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी दी गई। ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना देने से बचा जा सके और लोगों की जान माल की सुरक्षा हो।

आरएल शर्राफ स्कूल के एनसीसी छात्र के सहयोग से चलाए गए इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जागरूक करते हुए बिना हेलमेट चलने वाले, बिना कागजात के वाहन चलाने वाले और ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों को रोक कर उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों और उसके महत्व को समझाया गया। साथ ही मौके पर बताया गया कि भविष्य में वाहन चलाने के दौरान हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar