home page

नगरपालिका चुनाव में समन्वय से काम करें अ‍धिकारी : उपायुक्‍त

 | 
नगरपालिका चुनाव में समन्वय से काम करें अ‍धिकारी : उपायुक्‍त


रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। रांची जिला प्रशासन ने आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 की सुचारू, निष्पक्ष और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन शनिवार को किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि नगरपालिका निर्वाचन लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। सभी पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा और समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, ताकि रांची जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। बैठक में उपायुक्त ने निर्वाचन से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

वहीं मौके पर उन्‍होंने मतदान केंद्रों की पहचान, उनकी संवेदनशीलता का आकलन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की। साथ ही मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समयबद्ध रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्‍त ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के तहत संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अलावा मतदान सामग्री, मतपत्र, डिस्पैच एवं मतगणना केंद्रों की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रजत कुमार सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी, रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar