साइबर अपराधियों ने महिलाओं के नाम पर खाता खोलकर ठगे 46 लाख, दो गिरफ्तार
रामगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। इन दिनों रामगढ़ जिले में साइबर अपराध के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। जिले में साइबर अपराधी अपने ही रिश्तेदारों के नाम का इस्तेमाल कर लाखों रुपये का फ्रॉड कर रहे हैं। रामगढ़ एसपी अजय कुमार और साइबर सेल की सक्रियता से ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। रामगढ़ शहर के नईसराय बस्ती निवासी मो सरफराज उर्फ सोनू और रजरप्पा थाने के जरियो गांव निवासी अबू तालिब उर्फ अबू कलाम को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों ही साइबर अपराधी 30 साल से कम उम्र के हैं। दोनों ने अपने ही ससुराल की चार महिलाओं (रिश्ते में सरहज) के नाम पर बैंक खाता खुलवाया और मात्र एक महीने में 46 लाख रुपए साइबर फ्रॉड किया।
एसपी ने बताया कि अबू तालिब का ससुराल कुजू ओपी क्षेत्र के करमा जमुआ गांव में है। उसकी पत्नी की चार भाभी गांव में रहती हैं। अबू तालिब ने अपनी सभी सरहजों (रिश्ते में भाभी) को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। उन लोगों से उसने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लिए। उस आधार पर उसने इंडियन ओवरसीज बैंक की मरार शाखा में खाता खुलवाया। उन लोगों के नाम से उसने सिम कार्ड भी निकलवाए और उस नंबर का इस्तेमाल खुद ही करता था। 9 दिसंबर 2025 को खाता खोलने के बाद ही उसमें अनजान जगह से फ्रॉड किए गए पैसे का ट्रांजैक्शन शुरू हो गया।
एसपी ने बताया कि चारों महिलाओं के नाम से खुले खाते में असम और कर्नाटक राज्य से साइबर ठगी कर 46 लाख 23 हजार 901 रुपए मंगाए गए। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब कर्नाटक और असम में ठगे गए लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब खाताधारकों के बारे में बैंक से पूछा, तो उन महिलाओं को अपने नंदोई की ओर से ही ठगे जाने की खबर मिली।
कुजू ओपी के जमुआ गांव से पुलिस के पास पहुंची रूबी खातून ने ठगी की शिकायत भी दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि अबू तालिब और सरफराज ने उसके और उसके तीन गोतनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता खुलवाया। जिओ कंपनी का सिम लेकर अबू तालिब और सरफराज उर्फ सोनू गिरोह बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

