home page

एचईसी में कॉन्ट्रैक्ट लेबर कानून का हो रहा उल्लंघन : भवन सिंह

 | 
एचईसी में कॉन्ट्रैक्ट लेबर कानून का हो रहा उल्लंघन : भवन सिंह


रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष भवन सिंह ने हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी), धुर्वा के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर को पत्र भेजकर एचईसी में कॉन्ट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) एक्ट, 1970 के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया है।

भवन सिंह ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एचईसी में एक ही तरह के सप्लाई-कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स पिछले 15 वर्षों से लगातार नियमित और स्थायी प्रकृति का कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें बिना किसी सेवा अंतराल के बार-बार अलग-अलग ठेकेदारों के अधीन दिखाया जा रहा है, जो कानून की भावना के खिलाफ है।

यूनियन का आरोप है कि ठेकेदार बदलने की यह प्रथा वर्कर्स को उनके वैध स्थायी अधिकारों से वंचित करने का तरीका है। भवन सिंह ने कहा कि कई मामलों में वर्कर्स सीधे एचईसी प्रबंधन के नियंत्रण में काम कर रहे हैं और उन्हें एचईसी द्वारा गेट पास जारी किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वास्तविक नियंत्रण और पर्यवेक्षण प्रबंधन के पास है। इसके बावजूद नया ठेकेदार सप्लाई वर्कर्स से प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये की अवैध मांग कर रहा है।

यूनियन ने इसे शोषणकारी प्रथा बताते हुए लंबे समय से कार्यरत सभी सप्लाई वर्कर्स को स्थायी करने और ठेकेदारों की मनमानी रोकने की मांग की है। भवन सिंह ने कहा कि लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति नहीं दिया जाना और समय पर वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सप्लाई कर्मियों को स्थायी कर्मचारियों के बराबर वेतन, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लाभ नहीं दिए गए, तो यूनियन उग्र आंदोलन पर उतर सकती है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar