बीसीसीएल जोनल समिति की नई कार्यकारिणी गठित, उमाशंकर चौहान बने अध्यक्ष
रांची, 17 जनवरी (हि.स.)। झारखंड कोयलियरी मजदूर यूनियन केंद्रीय समिति की ओर से शनिवार को आठवां महाधिवेशन कांके रोड स्थित सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) के रविन्द्र भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) जोनल समिति की 31 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
यूनियन के उपाध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय तथा यूनियन के महासचिव फागू बेसरा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उमाशंकर चौहान को बीसीसीएल जोनल समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज महतो और रतीलाल टुडू को चुना गया है। सुशील कुमार मंडल उर्फ रामु मंडल को समिति का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गोपीन टुडू और सपन बनर्जी को संगठन सचिव, अनिल टुडू को सह सचिव तथा प्रभाष प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यकारी सदस्य के रूप में दिनेश रजवार, विश्वजीत कुमार महतो, कन्हाईलाल सिंह, हराधन मोदक, सतीश भट्ट, जीतन बाउरी, साधन बाउरी, प्रवीण लाला, अरविंद कुमार नोनिया, नाथमुनि दुबे, अजीत चौहान, अजय रवानी, महादेव हांसदा, अमरजीत पासवान, संजय रजवार, रौनक सिंह, शैलेश सिन्हा, श्यामपद रवानी, विकास भंडारी, निर्मल कुम्हार, सरफराज अंसारी, प्रशांत बाउरी एवं प्रकाश चौहान को मनोनीत किया गया है।
महाधिवेशन के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मजदूरों के अधिकारों और हितों की रक्षा के साथ-साथ संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने पर जोर दिया।
महाधिवेशन में उपस्थित नेताओं ने नवनिर्वाचित समिति को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि नई टीम मजदूरों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाते हुए संगठन को नई दिशा प्रदान करेगी।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

