अजीम प्रेमजी ने की झारखण्ड के विजन-2050 की सराहना
रांची, 21 जनवरी (हि.स.)। विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने झारखण्ड के विजन 2050 की सराहना की है। वर्ल्ड एकोनॉमिक फ़ोरम, दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेत्रत्व में झारखंड की ओर से युवा झारखंड प्रकृति के साथ सामंजस्य में विकास की सोच के साथ भाग ले रहा है।
इस अवसर पर विप्रो लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने झारखंड राज्य के इस कदम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि झारखंड राज्य अपने विकास के लिए गंभीर और संगठित प्रयास कर रहा है। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड राज्य में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है, जो एक बहुत बड़ा निवेश है। झारखंड सरकार से हमें निरंतर सहयोग और एक सक्रिय एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का अनुभव हुआ है। हमारा अनुभव बहुत अनुकूल रहा है। उन्होंने कहा कि वे भारत और दुनिया भर के निवेशकों का स्वागत करते हैं कि वे झारखंड में निवेश करने पर विचार करें। उन्होंरने कहा कि वे झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हैं।
उल्लेखनीय है कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से रांची के इटकी में एक विश्वविद्यालय, 1300 बेड का अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज और एक स्कूल की स्थापना की जा रही है, जो राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

