जस्टिस से मिला अधिवक्ता संघ
रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे उच्च न्यायालय जस्टिस दीपक रोशन से रामगढ़ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मंगलवार रामगढ़ पहुंचे झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक रोशन का संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
साथ ही जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अधिवक्ताओं को हो रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। अधिवक्ता संघ ने न्यायमूर्ति से कहा कि अधिवक्ताओं की बैठने के लिए जी प्लस चार की प्रस्तावित भवन जो सचिव भवन निर्माण विभाग रांची के यहां लंबित है। उसपर सचिव को दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ का भवन निर्माण हो।
इस पर पहल करने का अनुरोध किया। साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही पार्किंग की समस्या की और भी उनका ध्यान आकर्षित कराया। अधिवक्ता एवं मुवक्किलगण को व्यवहार न्यायालय परिसर के अंदर में बैठने का उचित स्थान नहीं होने एवं अन्य समस्याओं के बारे में भी अपना ध्यान आकर्षित कराया गया। इस मौके पर व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी की होने की भी बात रखी।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति दीपक रोशन की ओर से अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनकी सभी मांगों पर विचार करते हुए समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं को उनकी समस्याओं पर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायाधीश, जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के महासचिव सीताराम, उपाध्यक्ष ऋषि महतो, कार्यकारिणी सदस्य मीनू कुमारी, राजेंद्र महतो, सचिन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

