home page

सदन में सवालों का जबाव न मिलना चिंताजनक : जयराम

 | 
सदन में सवालों का जबाव न मिलना चिंताजनक : जयराम


रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड लोक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्‍यक्ष और विधायक जयराम महतो ने सोमवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड की वर्तमान परिस्थितियों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य की वस्तुस्थिति ठीक नहीं है। सड़क से लेकर सदन तक लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से कही से भी संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सदन में खासकर जनसमस्याओं के सवालों का जवाब नहीं मिल रहा है। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।

जयराम ने आरोप लगाया कि सदन में लगातार अल्पसूचित ध्यानाकर्षण और शून्यकाल के प्रश्न उठाए जा रहे हैं। लेकिन विभाग कोई जवाब नहीं दे रहा। अधिकारी मौन हैं और मंत्री टालमटोल कर रहे हैं। सदन में भी जबाव नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब साल में दो–तीन बार ही सत्र आहुत होता है इसपर जनता का करोडों रुपये खर्च होते हैं, इसके बावजूद सदन में उठाए जा रहे मुददों को दरकिनार किया जा रहा है तो यह स्थिति बेहद दुखद है।

बोकारो में चल रहे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि बोकारो की जमीन और वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। इसमें स्थानीय से अधिक बाहर से आए लोगों का हांथ है। ऐसे में यदि किसी के पास वैध कागजात नहीं हैं, तो प्रशासन को कार्रवाई जरूर करनी चाहिए, क्योंकि इस जमीन को झारखंड के स्थानीय लोगों ने कभी उद्योग स्थापित करने के लिए खुशी से दी थी। महतो ने कहा कि प्रशासनिक मिलीभगत से भी कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। राज्य सरकार को इसपर कड़ी कार्रवाई कर निष्पक्ष जांच करने की जरूरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar