home page

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर अपनी पीठ थपथपा रहे आदित्य साहू : सोनाल

 | 
अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर अपनी पीठ थपथपा रहे आदित्य साहू : सोनाल


रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू की ओर से बच्चों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी पर दिए बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान का फल है कि बच्चों की बरामदगी हुई।

उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपहरण कर्ताओं का गिरोह पकड़ा गया और आगे भी ऐसे मामलों में बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं। सोनाल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उनकी प्रशंसा करने की बजाय खुद को श्रेय देकर भाजपा ने अपनी मानसिकता दिखा दी है।

,उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा ने किसी भी गुमशुदा बच्चों के मामले में आंदोलन नहीं किया है और गुमशुदा बच्चों के मामले के सहारे भाजपा अपनी राजनीतिक चमक बढ़ाना चाह रही है। भाजपा के शासनकाल में राज्य में 10 हजार से अधिक बच्चे गायब हो गए जिनका पता नहीं चल पाया था। आज महागठबंधन सरकार में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से टूट गया है। अपराध करने के बाद शत प्रतिशत अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। उन्होंतने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अपराधियों की पीठ ठोकर शाबाशी दी जाती थी। प्रशासनिक अधिकारी वही है, लेकिन भाजपा की तरह उन्हें हिटलरशाही फरमान जारी नहीं किया जा रहा है, बल्कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट दी गई है।

भाजपा को सिर्फ आरोप लगाने की नकारात्मक राजनीति आती है, भाजपा नेताओं को अपराधियों का हौसला बढ़ाने और प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाले बयान जारी करने की आदत हो गई है ऐसी ओछी राजनीति को छोड़कर भाजपा को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak