home page

आरयू में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 कार्यक्रम आगामी 18 से शुरू

 | 
आरयू में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 कार्यक्रम आगामी 18 से शुरू


रांची, 4 दिसंबर (हि.स.)। रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) रांची की ओर से इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2025–26 कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। यह कार्यक्रम आगामी 18 से शुरू होकर 20 दिसंबर 2025 तक चलेगी। यह निर्णय गुरुवार को कल्चरल कोर कमेटी, इवेंट कोऑर्डिनेटर्स और टेक्निकल सपोर्ट कमेटी की आयोजित संयुक्त बैठक में ली गई। बैठक में खास तौर पर कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन व्यवस्था और बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वसम्मति से बजट को अंतिम रूप भी दिया गया।

संकायाध्यक्ष सह कल्चरल कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुदेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि फेस्टिवल 18, 19 और 20 दिसंबर 2025 को तीन दिनों तक आयोजित होगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक, साहित्यिक, नाट्य, संगीत एवं ललित कला से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

रांची यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज और विभागों के विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। फेस्टिवल का उद्घाटन कुलपति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। बैठक में टेक्निकल सपोर्ट कमेटी की ओर से सुमन कुमार महतो, फरहान अंसारी, शमीम अंसारी और अनिल ने आयोजन की तकनीकी तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फेस्टिवल को सफल व भव्य बनाने का संकल्प जताया।

बैठक में मुख्य रूप से डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिलीप प्रसाद, डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ. सैमसुन निहार, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. किशोर सुरिन, डॉ. पूनम धान, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. मधुलिका वर्मा, विपुल नायक, डॉ. समीरा सिन्हा, करम सिंह मुंडा, सुजीत कुमार शर्मा, डॉ. नियति कल्प, डॉ. शिप्रा सहित सभी कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar