गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभात फेरी
रांची, 15 दिसंबर (हि.स.)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से सोमवार को प्रभात फेरी की शुरुआत हुई।
सुबह तड़के सभी श्रद्धालु अपने-अपने घरों से वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी के जयकारे के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहब पहुंच कर प्रभात फेरी में शामिल हुए। प्रभात फेरी सुबह में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर जोगिन्दर गाबा, सुन्दर दास मिढा, द्वारका दास मुंजाल के घर, ऋषिकेश भवन, लक्ष्मण अरोड़ा, भगत सिंह मिढा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंच कर समाप्त हो गई।
फेरी में शामिल स्त्री सत्संग सभा की बबली दुआ, गीता कटारिया, मनजीत कौर, शीतल मुंजाल, नीतू किंगर, बबिता पपनेजा और सत्संग सभा कीर्तन मंडली के इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, सुरजीत मुंजाल ने जनम-जनम के दुःख निवारे सूका मन साधारे, दरशन भेटत हो निहाला हरि का नाम विचारे...और हक हक आगाह गुरु गोबिंद सिंह, शाह शहंशाह...जैसे कई शबद गायन करते हुए मार्ग में गोविंदमय छटा बिखेर दी।
सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की।
श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास मनीष मिड्ढा ने की।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सत्संग सभा की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में तीन और चार जनवरी को दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा। इस मौके पर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
प्रभात फेरी में द्वारका दास मुंजाल,अर्जुन देव मिड्ढा, सुंदर लाल मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, कवलजीत मिड्ढा, राकेश गिरधर, मनीष गिरधर, अश्विनी सुखीजा, कमल धमीजा, शैंकी मिढा, दिनेश गाबा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, दिनेश मिड्ढा सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

