खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर हेमंत सरकार गंभीर : इरफान
रांची, 14 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि खेल में असीम संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार, खेल और खिलाड़ियों केे विकास को लेकर अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल खिलाड़ियों की हर संभव मदद कर रही है, बल्कि उनके सम्मान में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
मंत्री ने कहा कि राज्य के जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके नाम दें वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास कर सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित कराएंगे।
मंत्री शनिवार को जामताड़ा में आयोजित दूसरे झारखंड स्टेट सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं और खेलों के प्रति उनकी विशेष रुचि है। वे चाहतें हैं कि झारखंड के बच्चे आगे बढ़ें। देश-दुनिया में राज्य का परचम लहराएं। हेमंत सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि राज्य का दूसरा सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जामताड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जामताड़ा जैसे ज़िले में इस आयोजन का होना हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है।
मौके पर मंत्री ने प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

