आलमगीर के ओएएसडी की जमानत पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
| Aug 1, 2025, 22:01 IST
रांची, 1 अगस्त (हि.स.)। टेंडर घोटाला के जरिए करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
इसके साथ ही लैंड स्कैम के मामले में आरोपित इम्तियाज अहमद की जमानत याचिका पर भी हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है।
इस मामले में भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों आरोपितों को रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने जमानत देने से इंकार करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

