हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20 हजार करोड़ सरेंडर करना पड़ा : बाबूलाल

रांची, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20 हजार करोड़ रुपये विकास योजनाओं में लगने के बजाय सरेंडर करने की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यदि बजटीय धनराशि का सही उपयोग किया जाता तो राज्य में अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाएं पूरी हो सकती थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जा सकता था, युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित किए जा सकते थे।
Also Read - छोटा शिमला में सड़क किनारे लगी लोहे की जाली चोरी
मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को लिखा है कि आज ही अखबारों में बड़े-बड़े इश्तिहार देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट का बखान कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हीं अखबार के पन्नों में दबी बजट के 20 हजार करोड़ रुपये की राशि सरेंडर करने की खबर बताती है कि सरकार की प्राथमिकता विकास और रोजगार जैसे मुद्दे नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में दूरदृष्टि और प्रभावी कार्यान्वयन की कमी के कारण इतनी बड़ी बजटीय राशि का सरेंडर होना निराशाजनक है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे