पीएम श्री विद्यालयों का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
रामगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना, रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को पीएम श्री विद्यालयों का एक दिवसीय जिलास्तरीय एसएमसी उन्मुखीकरण सह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल, प्राचार्य पूनम अग्रवाल, एपीओ कुमार राज, क्षेत्र प्रबंधक राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिले भर में संचालित पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, बीआरपी, सीआरपी, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी3) के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने सभी पीएमश्री विद्यालयों के अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किए।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि पीएमश्री विद्यालय एक मुख्य स्तंभ है। मजबूत विद्यालय प्रबंधन समितियां जो समुदाय की भागीदारी और जवाबदेही सुनिश्चित करती है, जिन्हें मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर से वित्तीय सहायता दी जा रही हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में पीएमश्री विद्यालयों के सफल संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्य और दायित्वों को बतलाते हुए विद्यालय की रूपरेखा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि पीएमश्री स्कूल अन्य सरकारी स्कूलों की तुलना में आधुनिक बाल केंद्रित और गुणवत्ता शिक्षा पर जोर देने वाले विद्यालय हैं। यह समुदाय और एसएमसी की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ हर बच्चों के सर्वांगीण विकास और कौशल आधारित सीखने का अवसर देता है।
मौके पर प्रखंड साधन सेवी मो अरशद, अविनाश नायक, सीआरपी तपन कुमार पोद्दार, वीणा कुमारी, मास्टर ट्रेनर पॉवेल कुमार, कुमारी सपना, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

