महानिदेशक ने अधिकारियों को मॉक ड्रिल करने का दिया निर्देश

रांची, 9 जून( हि.स.)। गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाएं के महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा एमएम भाटिया ने सोमवार को समीक्षात्मक बैठक की।
महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को जनता में अग्निशमन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास के निर्देश दिये। साथ ही अस्पतालों एवं हाई राइज बिल्डिंग में अग्नि सुरक्षा के उपायों का आकलन कर मॉक ड्रिल कराने के निर्देश भी दिये। बैठक के क्रम में मुख्य रूप से अग्निशमन सेवाएं के पिछले छह माह की अग्निकाण्डों की समीक्षा,अग्निशामालय में कार्यरत बल संख्या की समीक्षा, ईंधन आपूर्ति, खपत के संबंध में पिछले आठ माह की समीक्षा की गयी।
अन्य लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए महानिदेशक सह महासमादेष्टा ने प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित कार्यों को अविलम्ब पूरा करने के लिए सभी अग्निशमालय प्रभारियों एवं संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे