home page

श्री राधा- कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 | 
श्री राधा- कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण


रांची, 23 जून (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में 212 वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सोमवार का महाप्रसाद ट्रस्ट के सदस्यों के सौजन्य से आयोजित किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद का विधिवत भोग मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने लगाई।

इसके बाद मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद में केसरिया खीर, आलू चिप्स का पैकेट का वितरण विशाल जालान के सौजन्य से किया गया। इसके बाद भजन- संध्या के कार्यक्रम में ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने कृष्ण दरबार में अपने मनमोहक सुमधुर भजनों. छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल.. और जब जब तुझे पुकारू मैं मेरे श्याम आ जाता मेरे सामने की अमृत गंगा का रसपान कराया।

इसके बाद सामूहिक रूप से महाआरती की गई‌।

इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मधु जाजोदिया, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, सुनील पोद्दार, विष्णु सोनी, संजय सर्राफ,पवन कुमार पोद्दार, मनीष सोनी, महेश वर्मा, धीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak