home page

डीसी ने अधिकारियों को दिया स्टेटमेंट तैयार करने का निर्देश

 | 
डीसी ने अधिकारियों को दिया स्टेटमेंट तैयार करने का निर्देश


रामगढ़, 17 जून (हि.स.)। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को केबीपीएल परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। डीएफओ नितीश कुमार कुमार की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम परियोजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उपायुक्त की ओर से वर्षवार गैरमजरूआ खास जंगल झाड़ी सहित अन्य पर स्टेटमेंट छह निर्गत किये जाने की संख्या एवं रकवा पृच्छा की गई।

पूर्व में ही 33 एकड़ भूमि कास्टेटमेंट-छह वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक उल्लेखित तालिका के लिए निर्गत है। इस पर उपायुक्त की ओर से निर्देश दिया गया कि सभी चार वर्षों में एक-एक वर्ष कर शत प्रतिशत स्टेटमेंट छह निर्गत करने की कार्रवाई करे। अगले, अन्तिम व छठे वर्ष का प्लान सीसीएल से मंतव्य के अनुसार किया जाना आपेक्षित है। उपस्थित सीसीएल एवं उनके एमडीओ को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों को प्राप्त स्टेटमेंट छह के अनुसार नौकरी एवं मुआवजा के लिए प्रेरित करे एवं विशेष कैम्प लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करे।

साथ ही सीसीएल कोतरे बंसतपुर पचमो परियोजना के अन्तर्गत मौजा कोतरे, बंसतपुर एवं पचंडा के तहत कुल रकवा 59.91 एकड़ रैयती भूमि में 11.105 एकड़ भूमि कास्टेटमेंट -VI निर्गत है। शेष बचे 48.805 एकड़ भूमि कास्टेटमेंट VI निर्गत करने के लिए लंबित है। अंचल अधिकारी, माण्डू को निर्देश दिया गया कि शेष 48.805 एकड भूमि कास्टेटमेंट छह संबंधित रैयतों से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस कार्य हेतु सीसीएल एवं उनके एमडीओ रैयतों से समन्वय स्थापित करते हुए अंचल कार्यालय को आपेक्षित सहयोग करेंगे। साथ ही निर्देश दिया गया कि वर्तमान में जिस जमीन से संबंधित स्टेटमेंट VI निर्गत किया गया है या निर्गत करने के लिए कार्रवाई की जा रही है अथवा वन विभाग की ओर से निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त जमीन पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश