home page

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ के रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 | 
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ के रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ के रजरप्पा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


रामगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बुधवार को सुबह से ही मंदिर में मां छिन्नमस्तिका का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। स्नान दान की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने भैरवी नदी में स्नान किया और मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर के पुजारी सुभाषीश पंडा ने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर बेहद शुभ संयोग बना‌ है। देव दिपावली के दिन मां छिन्नमस्तिका की विशेष पूजा होती है।

इस पावन अवसर पर पूरे झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और छत्तिसगढ़ समेत कई अन्य प्रदेशों से भी भक्त एवं श्रद्धालु यहां आते हैं और माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश