सीआईडी ने हिमाचल प्रदेश से साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
रांची,20 जून (हि.स.)। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के रांची साइबर थाना पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी के नाम पर 1.39 करोड़ की ठगी करने वाला साइबर अपराधी सुभाष चंद्र उर्फ सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से एक मोबाईल, एक सिम कार्ड, एक एटीएम और एक आधार कार्ड शामिल है।
सीआईडी से मिली जानकारी के अनुसार ठगी का यह मामला एक महिला के साथ साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया था। झारखंड की रहने वाली महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 38 लाख रुपए की ठगी की थी। सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने जब मामले की जांच शुरू की तब यह जानकारी मिली कि इसके तार हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले से जुड़ा हुआ है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस मामले में सुभाष चंद्र नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास ठगी के लिए प्रयोग किया गया तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर जिन लोगों से पैसे ठगते थे, उन पैसों को महिला समाज कल्याण समिति के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किया करते थे। ठगी को अंजाम देने के बाद महिला कल्याण समिति के खाते से पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर पैसे निकाल लिया करते थे।
साइबर क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों के इस गिरोह के ऊपर हरियाणा में दो, केरल में सात, राजस्थान में एक, असम में एक, दिल्ली में एक, जम्मू कश्मीर में एक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में एक, तमिलनाडु में पांच, उत्तराखंड में एक, झारखंड में एक और तेलंगाना में कुल चार मामले दर्ज हैं।
इस गिरोह के कई साइबर अपराधी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके हैं। गिरोह के जरिये भारत के विभिन्न हिस्सों में अब तक पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

