मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना, राज्यपाल के पुत्र के प्रीति भोज में होंगे शामिल
रांची, 15 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सेवा विमान से दिल्ली गए। वह 16 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के पुत्र के प्रीति भोज (रिसेप्शन) समारोह में शामिल होंगे। 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रांची वापस लौटने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को राज्यपाल के पुत्र की शादी हुई थी। इस प्रीति भोज में देशभर के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री से मिले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोग
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित विषयों से अवगत कराया एवं समाधान किए जाने का आग्रह किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला एवं नगर स्तर के कार्यकर्ताओं ने संवाद कर राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

