home page

राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप में 189 डिजिटल चैंपियंस हुए शामिल

 | 
राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप में 189 डिजिटल चैंपियंस हुए शामिल


राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप में 189 डिजिटल चैंपियंस हुए शामिल


रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। राज्यस्तरीय आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युंनिकेशन टेक्नो्लॉजी)

चैंपियनशिप ई-शिक्षा महोत्सव का शुक्रवार को दूसरे दिन ऊर्जा, रचनात्मकता और नये प्रयोगों से भरपूर रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित कक्षा 9 से 12 वीं के कुल 93 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी डिजिटल दक्षता, तकनीकी समझ और नवाचारी सोच का प्रदर्शन किया।

आईसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों को सिर्फ तकनीकी रूप से सशक्त किया है, बल्कि उन्हें भविष्य की डिजिटल चुनौतियों के लिए भी तैयार करने का एक विशिष्ट मंच दिया है। दो दिवसीय राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप में राज्य के सभी जिलों से चयनित 189 डिजिटल चैंपियंस शामिल हुए। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कठिन से कठिन प्रश्नों का पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।

प्रतियोगिता में छात्रों से 18 वस्तुनिष्ठ और 12 व्यावहारिक सवाल पूछे गए। परीक्षा समाप्ति के बाद विशेषज्ञ शिक्षकों की ओर से छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कराया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में आयोजित की गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि राज्यस्तर पर विजयी आईसीटी चैंपियंस की घोषणा जल्द की जायेगी और उन्हें राज्यस्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा वर्ग (9-12) के लिए दो डिजिटल चैंपियंस चुने जायेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak