प्रशिक्षु आईएएस और और छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही
रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा में सोमवार को सत्र की कार्यवाही देखने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग और अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और 2023 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पहुंचे। इस दौरान सबों ने सदन की कार्यप्रणाली, प्रश्नकाल, शून्यकाल और विधायी प्रक्रिया को नज़दीक से देखा और समझा।
एमिटी विश्वविद्यालय, रांची के पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के छात्र-छात्राएं असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार के नेतृत्व में विधानसभा पहुंचे थे। विद्यार्थियों ने गैलरी से सदन की चल रही कार्यवाही काे देखा और विधानसभा परिसर के महत्वपूर्ण हिस्सों का भ्रमण भी किया।
इसके साथ ही साल 2023 बैच के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी आनंद शर्मा, नाजिश उमर अंसारी, सिद्धांत कुमार और हिमांशु लाल ने भी विधानसभा पहुंचकर दिनभर की कार्यवाही को देखा। प्रशिक्षु अधिकारियों ने विधानसभा की संरचना, प्रक्रिया और प्रशासनिक समन्वय को नजदीक से समझा।
वहीं विद्या विकास पब्लिक स्कूल, रांची के छात्र-छात्राएं भी प्राचार्य ज्यां प्रसाद के नेतृत्व में सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे।
सभी आगंतुकों ने बाद में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। स्पीकर ने उन्हें सदन संचालन की विधि, विधानसभा की परंपराओं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

