ईरान ने न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा तो भुगतना होंगे परिणामः ट्रम्प

 | 

वाशिंगटन, 13 अप्रैल, (हि, स,)। न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर अमेरिका और ईरान में एक बार फिर तनातनी की नौबत आ सकती है। डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने ईरान को साफ तौर पर चेताया है कि यदि उसने न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा तो परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना हैं कि अमेरिका की प्राथमिकता है कि ईरान कभी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सके। डोनाल्ड ट्रम्प कूटनीति से हल निकालने का समर्थन करते हैं। लेकिन कूटनीति विफल होती है तो दूसरे कदम उठाए जा सकते हैं। प्रेस सचिव ने संकेत दिए कि यदि ईरान ने न्यूक्लियर कार्यक्रम को लेकर अपना इरादा नहीं बदला तो फिर बेहतर परिणाम नहीं उम्मीद नहीं की सकती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / CP Singh