नेपाल में प्रदर्शन के कारण पश्चिमी देशों ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
काठमांडू, 27 मार्च (हि.स.)। नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजतंत्र समर्थकों और विरोधियों के शुक्रवार को प्रदर्शन के मद्देनजर पश्चिमी देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें अपने नागरिकों को शुक्रवार को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है।
Also Read - शिमला में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, मामला दर्ज
अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों ने नेपाल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए शुक्रवार को काठमांडू में यात्रा से बचने की सलाह दी है। इन देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर एक ही समय में दो अलग-अलग पक्षों के प्रदर्शन में संयम बरतने की अपील की है।
नेपाल में राजतंत्र की पुनर्बहाली के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। वहीं सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व में समाजवादी मोर्चा लोकतंत्र की हिमायत कर रहा है। दोनों पक्षों के प्रदर्शन का समय और स्थान एक ही होने से झड़प की भी संभावना है। हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कई संवेदनशील स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू की है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास