उत्तरी अफगानिस्तान में जल आपूर्ति नेटवर्क का उद्घाटन, 463 परिवारों को मिलेगा स्वच्छ पानी
काबुल, 28 जून (हि.स.)। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत सारी पुल में शनिवार को एक नई जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया गया। राज्य संचालित बख्तर समाचार एजेंसी के अनुसार, यह परियोजना पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और इसे अब औपचारिक रूप से चालू कर दिया गया है।
करीब 8 मिलियन अफगानी (लगभग 1.13 लाख अमेरिकी डॉलर) की लागत से बने इस जल नेटवर्क के माध्यम से 463 परिवारों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह परियोजना क्षेत्र के किसानों को सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई में भी सहायता प्रदान करेगी।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, यह परियोजना स्थानीय विकास, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। सरकार और स्थानीय प्रशासन ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए एक मॉडल परियोजना बताया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान लंबे समय से गंभीर सूखे की चपेट में है, जिससे राजधानी काबुल समेत कई बड़े शहरों में पीने के पानी की भारी कमी देखी जा रही है। ऐसे में यह जल आपूर्ति नेटवर्क, स्थानीय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार ला सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

