आव्रजन और अपराध पर चर्चा के लिए अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव नोएम पहुंचीं कोलंबिया
बोगोटा, 27 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम आव्रजन, अपराध और निर्वासन पर चर्चा करने के लिए तीन लैटिन अमेरिकी देशों की यात्रा के तहत गुरुवार को कोलंबिया पहुंचीं।
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब ट्रंप प्रशासन और कोलंबियाई सरकार के बीच रिश्तों में तल्खी देखी जा रही है। जनवरी में अमेरिका द्वारा कोलंबिया में निर्वासित प्रवासियों को भेजने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।
नोएम ने कोलंबिया की विदेश मंत्री लॉरा साराबिया से मुलाकात की और प्रवासन व अपराध के मुद्दों पर स्पष्ट और ईमानदारीपूर्ण बातचीत की। नोएम ने कहा, “हम अपने कोलंबियाई भागीदारों के साथ सीमा सुरक्षा और आपराधिक कानूनों के प्रवर्तन को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
वहीं, साराबिया ने प्रवासियों के मानवाधिकारों और गरिमा की रक्षा पर ज़ोर दिया। दोनों देशों ने कानून प्रवर्तन के लिए बायोमेट्रिक डेटा साझा करने के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।
नोएम की यह यात्रा एल साल्वाडोर के उनके बुधवार दौरे से भिन्न रही, जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति नायब बुकेले से मुलाकात की। बुकेले अपने कड़े आपराधिक रवैये के कारण अमेरिका में दक्षिणपंथी प्रशंसा पा रहे हैं।
नोएम ने वहां विशाल जेल परिसर का भी दौरा किया, जहां सैकड़ों वेनेजुएलाई नागरिक बंद हैं। उन पर 'ट्रेन दे अरागुआ' गिरोह से जुड़ाव का आरोप है, हालांकि ट्रंप प्रशासन द्वारा अब तक पुख्ता सबूत पेश नहीं किए गए हैं। ये निर्वासन मामले अदालत में चुनौती का सामना कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय