home page

(अपडेट) क्रिकेटर लामिछाने को अमेरिका ने दोबारा वीजा देने से किया इनकार

 | 

काठमांडू, 30 मई (हि.स.)। नेपाल सरकार के दबाव के बावजूद अमेरिका ने क्रिकेट खिलाड़ी संदीप लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया है।

नेपाल सरकार के अमेरिकी दूतावास ने डिप्लोमैटिक नोट भेजे जाने के बावजूद क्रिकेटर लामिछाने को विश्व कप क्रिकेट में खेलने के लिए अमेरिका जाने के लिए वीजा देने से साफ इनकार कर दिया। सरकार के डिप्लोमैटिक नोट के बाद लामिछाने को वीजा इंटरव्यू में तो बुलाया गया लेकिन उन्हें बुलाकर सिर्फ यही कहा गया कि अमेरिकी दूतावास उन्हे वीजा नहींं दे सकती। अमेरिकी दूतावास ने पांच मिनट में ही लामिछाने को बाहर जाने को कह दिया था।

अमेरिकी दूतावास से निराश होकर निकले क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए संघर्ष किया। लामिछाने ने कहा कि उन्हें विश्वकप में खेलने का मौका नहीं मिला इस बात का तो उन्हें दुख है लेकिन इस बात की खुशी है कि देश को कई सालों के बाद विश्वकप में खेलने का मौका मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास/प्रभात