ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका का शेयर बाजार हिला, आर्थिक मंदी की आशंका

वाशिंगटन, 03 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक टैरिफ घोषणा से संयुक्त राज्य अमेरिका का शेयर बाजार हिल गया।बुधवार शाम तक डॉव फ्यूचर्स में 1,000 से अधिक अंकों की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,100 अंकों (2.7फीसद), एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में 3.9 फीसद और नैस्डैक-100 फ्यूचर्स में 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई। ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ अमेरिका को विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता से मुक्त कर देगा। अर्थशास्त्रियों ने ट्रंप के इस कदम से आर्थिक मंदी की आशंका जताई है।
एबीसी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, टैरिफ की घोषणा के तत्काल बाद शेयर बाजार में गहराते अंतरराष्ट्रीय व्यापार युद्ध की आशंका गहरा गई। नाइकी और एप्पल के शेयरों में 7 प्रतिशत,अमेजॉन में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एनवीडिया में 4.5 और टेस्ला के शेयरों में बुधवार को 6 फीसद की गिरावट आई। अमेरिकी कंपनियों के शेयर जो बड़े पैमाने पर आयातित उत्पादों पर निर्भर हैं, उनमें सबसे अधिक गिरावट आई। डॉलर ट्री में 11 प्रतिशत और फाइव बिलो में 15 फीसद की गिरावट देखी गई।
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपनी टैरिफ घोषणा में ट्रंप ने कहा, ''मेरे साथी अमेरिकियों, यह मुक्ति दिवस है। 2 अप्रैल, 2025 को हमेशा के लिए उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जिस दिन अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ। अमेरिका फिर से समृद्ध होगा।'' अमेरिकन यूनिवर्सिटी की अर्थशास्त्री कारा रेनॉल्ड्स ने ट्रंप का यह कदम अमेरिका को मंदी की ओर ले जा सकता है। मूडीज एनालिटिक्स के मुख्य अर्थशास्त्री मार्क जांडी ने भी कहा कि इस टैरिफ से आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद