home page

ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की मंशा पर जताया संदेह

 | 

वाशिंगटन, 26 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंशा पर गहरा संदेह जताया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें अब भरोसा नहीं रहा कि पुतिन युद्ध समाप्त करना चाहते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने उम्मीद जताई थी कि रूस और यूक्रेन समझौते के बहुत करीब हैं।

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद अमेरिका लौटते समय ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पिछले कुछ दिनों में पुतिन द्वारा नागरिक इलाकों, शहरों और कस्बों पर मिसाइल हमले करने का कोई औचित्य नहीं है। यह सब देखकर मुझे लगने लगा है कि शायद वह युद्ध रोकना नहीं चाहते। हो सकता है कि अब हमें उन्हें बैंकिंग या सेकेंडरी प्रतिबंधों के माध्यम से अलग तरीके से निपटना पड़े। बहुत से लोग मारे जा रहे हैं!!!

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही ट्रंप ने वेटिकन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी संक्षिप्त मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने से पहले कुछ देर बातचीत की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय