थम चुकी थी बच्चे की सांसे, डॉक्टरों ने बचा ली जान और कर दिया चमत्कार

 | 
कनाडा के ओंटारियो का एक मामला इन दिनों सुर्खियों में है. "असल में यहां बच्चे की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की तरफ से की गई कोशिशों की जबरदस्त तारीफ हो रही है. दरअसल, यह घटना बीते 24 जनवरी की है, जब पेट्रोलिया के एक डे-केयर में महज 20 महीने का एक बच्चा बाहर पानी से भरे पूल में गिर गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, वेलॉन नाम का यह मासूम पानी में गिर कर बेहोश हो गया और पांच मिनट तक भीषण ठंड में अचेत अवस्था में पड़ा रहा.  मेडिकल की टीम जब तक बच्चे को बचाने पहुंचती, उस बच्चे की धड़कनें बंद हो चुकी थीं. इसके बावजूद डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश से बच्चे की जान बचा ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा के जिस पेट्रोलिया शहर में यह घटना हुई, वह मेडिकल सुविधाओं और संसाधनों के मामले में काफी पिछड़ा शहर है. मेडिकल टीम ने मासूम को बचाने के लिए लगातार 3 घंटे तक उसे CPR दिया. इस दरमियान डॉक्टर-नर्सों ने बारी-बारी से बच्चे की धड़कनों को वापस लाने की कोशिश की. आखिरकार बच्चे को बचा लिया गया. अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार, मासूम को बचाने का श्रेय हॉस्पिटल की पूरी टीम को जाता है. बच्चे को आखिरकार बीते 6 फरवरी को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह बच्चा पिछले 2 हफ्तों से बिल्कुल ठीक है. डॉक्टरों के साथ परिवारवालों तक का मानना है कि यह पूरा घटनाक्रम किसी चमत्कार से कम नहीं रहा.