ताइवान में भयंकर भूकंप, ट्रेन के डिब्बे तक पलट गए

 | 
ताइवान में रविवार को एक बार फिर भयंकर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. गौरतलब है कि इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भयंकर भूकंप आया है. ध्यातव्य है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 नापी गई है और इसने ताइवान के यूजिंग जिले को प्रभावित किया है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. विदित है कि यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था. जिसकी वजह से यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि भूकंप की वजह से यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा भूकंप की वजह से  ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि  7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से करीब 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया. वहीं बीते शनिवार शाम दक्षिणपूर्वी ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.4 दर्ज की गई थी. भूकंप से किसी के जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. हालांकि US जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है.