home page

ताइवान और अमेरिका का एकजुट संकल्प वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए

 ताइवान की निवर्तमान नेता त्साई इंग-वेन ने सोमवार को कहा कि उनका देश और अमेरिका भविष्य में विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होंगे।
 | 
FD

वाशिंगटन : ताइवान की निवर्तमान नेता त्साई इंग-वेन ने सोमवार को कहा कि उनका देश और अमेरिका भविष्य में विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होंगे। सुश्री इंग-वेन ने एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में यह घोषणा की। प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफन हेडली और पूर्व उप विदेश मंत्री जेम्स स्टाइनबर्ग शामिल है।

उन्होंने कहा, “भविष्य में जिस तरह हमने मिलकर महामारी से लड़ाई लड़ी, उसी तरह हम विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे।” उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों की यात्रा से न केवल ताइवान के लोकतंत्र के लिए अमेरिका का समर्थन प्रदर्शित हुई है , बल्कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और दृढ़ साझेदारी भी परिलक्षित हुई है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि जलवायु स्थिरता, वैज्ञानिक विकास और शिक्षा को कवर करने के लिए साझेदारी का विस्तार होगा तथा द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा दिया जाना जारी रहेगा। ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के लाई चिंग-ते को शनिवार को 40.05 प्रतिशत वोट हासिल करने के बाद द्वीप के प्रमुख के चुनाव का विजेता घोषित किया गया।