home page

ऑस्ट्रिया में आतंकी चाकू हमला : सीरियाई युवक ने हत्या और आतंकवादी अपराध कबूले, किशोर की मौत

 | 

वियना, 16 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रिया के दक्षिणी शहर विलाख में हुए दिल दहला देने वाले चाकू हमले के मामले में गिरफ्तार सीरियाई युवक ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और हत्या जैसे गंभीर अपराधों को स्वीकार कर लिया है। अभियोजकों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला इस्लामिक स्टेट से जुड़ी कट्टरपंथी सोच से प्रेरित था, जिसका मकसद आम नागरिकों में भय फैलाना था।

अभियोजन के अनुसार, 23 वर्षीय आरोपी को फरवरी में वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने माना कि उसने जानबूझकर हमला किया और उसका उद्देश्य आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की विचारधारा के अनुरूप समाज में दहशत पैदा करना था। इस हमले में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

हमले के दौरान एक अन्य सीरियाई नागरिक, जो पेशे से फूड डिलीवरी का काम करता है, ने साहस दिखाते हुए अपनी कार से हमलावर को टक्कर मार दी, जिससे आगे की हिंसा को रोका जा सका। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह हस्तक्षेप नहीं होता तो हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी।

अभियोजकों ने बताया कि आरोपी पर हत्या और आतंकवादी अपराधों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। दोष सिद्ध होने पर उसे 20 साल की कैद या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। फिलहाल अदालत में सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।

ऑस्ट्रियाई प्रशासन ने इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा है कि कट्टरपंथ और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय