home page

नेपाल : गण्डकी प्रदेश के मुख्यमंत्री बर्खास्त, सत्तारूढ़ गठबन्धन कोलगा बड़ा झटका

 | 

काठमांडू, 27 मई (हि.स.)। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने गण्डकी प्रदेश के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर दिया है। कोर्ट का यह फैसला सत्तारूढ़ गठबन्धन के लिए एक बड़ा झटका है।

नेपाल में राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद सभी प्रदेशों में सरकार बदल गई थी। इसी के मुताबिक गण्डकी प्रदेश में नेपाली कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुरेन्द्र राज पाण्डे ने बहुमत के अभाव में इस्तीफा दे दिया था। पाण्डे के बदले नेकपा एमाले के नेता खगराज अधिकारी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 60 सदस्यीय प्रदेश सभा में बहुमत के लिए आवश्यक 31 मत लेने के लिए मुख्यमंत्री अधिकारी ने सदन के स्पीकर का भी हस्ताक्षर प्रयोग कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। बहुमत साबित करते समय स्पीकर ने भी वोट डालकर बहुमत पहुंचाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर रिट पर आज फैसला सुनाते हुए कहा कि बहुमत के लिए आवश्यक 31 मत के बदले सिर्फ 30 मत लेकर बनी सरकार को मान्यता नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि स्पीकर के हस्ताक्षर को भी मान्यता नहीं दिया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री खगराज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए संविधान की अगली धारा के मुताबिक पुन: पाण्डे को ही मुख्यमंत्री बनाने का परमादेश दिया है। संविधान के प्रावधान के मुताबिक यदि गठबन्धन दल सरकार बनाने में असफल रहती है, तो सबसे बडे दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद अधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को छोड़ दिया है और पाण्डे ने आज शाम ही प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात कर शपथ ग्रहण के बारे में चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास/प्रभात