home page

कतर के अमीर मंगलवार से दो दिनों के नेपाल दौरे पर

 | 

काठमांडू, 22 अप्रैल (हि.स.)। कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी का मंगलवार से दो दिनों के नेपाल भ्रमण पर आने का कार्यक्रम है। यहां उनके भ्रमण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल के औपचारिक निमंत्रण पर कतर के अमीर राजकीय भ्रमण पर मंगलवार को काठमांडू पहुंचने वाले हैं। अपने निजी विमान से सुबह काठमांडू के त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल पर पहुंचेंगे। विमानस्थल पर उनके स्वागत करने के लिए नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल खुद मौजूद रहने वाले हैं। कतर के अमीर के भ्रमण को देखते हुए सुरक्षा कारणों से काठमांडू में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कतर के अमीर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं। इस दौरान 9 समझौताें पर हस्ताक्षर होने की जानकारी दी गई है। विदेश सचिव सेवा लम्साल ने बताया कि नेपाल और कतर के बीच 9 समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। विदेश सचिव लम्साल के मुताबिक कतर की तरफ से नेपाल को आर्थिक तथा अन्य प्रकार की सहायता अब कतर फंड फर डेवलपमेंट के जरिए दिए जाने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, सांस्कृतिक आदान प्रदान जैसे विषयों पर एमओयू होने की जानकारी दी गई है।

नेपाल के श्रम मंत्री डी पी अर्याल ने बताया कि कतर में नेपाल के लाखों युवा रोजगार के सिलसिले में रहते हैं और रोज सैकड़ों युवा उस तरफ जाते हैं। कतर के अमीर के भ्रमण के दौरान दोनों देशों के श्रम तथा रोजगार को लेकर एक नए तरह की एमओयू पर हस्ताक्षर होना है। नेपाली रोजगारों की सुरक्षा, बीमा और उनके वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कतर के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने की जानकारी भी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/दधिबल