home page

नेपाली क्रिकेटर को वीजा नहीं दिए जाने पर अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन

 | 

काठमांडू, 29 मई (हि.स.)। नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को अमेरिका द्वारा वीजा नहीं दिए जाने के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

अमेरिका में होने वाले विश्वकप क्रिकेट के लिए नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को वीजा देने से इनकार करने के बाद लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर दिख रहा है। लामिछाने के सैकड़ों प्रशंसकों ने आज काठमांडू की सड़कों पर अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की। काठमांडू के मइतीघर मण्डला में अमेरिका द्वारा वीजा देने से इनकार किए जाने के बाद लोगों ने प्लेकार्ड लेकर अमेरिका विरोधी नारे लगाए। इन लोगों ने अमेरिका से क्रिकेटर संदीप लामिछाने को तत्काल वीजा देने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने नेपाल सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की है। सरकार की तरफ से अमेरिका के साथ इस मामले में कुछ नहीं करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को निर्दोष करार दे दिया तो फिर अमेरिका को उसका सम्मान करना चाहिए।

बलात्कार के आरोप में जिला अदालत से सजा पाने वाले संदीप लामिछाने को उच्च अदालत ने निर्दोष करार देते हुए उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और जिला अदालत की तरफ से दी गई सजा और जुर्माने को रद्द कर दिया था। उच्च अदालत के इस फैसले के तत्काल बाद ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने संदीप लामिछाने पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए विश्वकप क्रिकेट में खेलने के लिए आईसीसी से अनुमति भी मिल गई लेकिन अंतिम समय में अमेरिकी दूतावास ने लामिछाने को वीजा देने से इनकार कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/दधिबल