home page

पीटीआई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इमरान खान को राहत मिलने की उम्मीद

 | 
पीटीआई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इमरान खान को राहत मिलने की उम्मीद


इस्लामाबाद, 06 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने कहा है कि आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पार्टी के संस्थापक इमरान खान के लिए कानूनी राहत की उम्मीद की है। इस फैसले से साफ है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ बड़े मामले अब राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अधिकार क्षेत्र में नहीं आएंगे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आमराय से आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों में बदलाव को बहाल कर दिया। शीर्ष अदालत का यह फैसला शहबाज सरकार के पक्ष में आया है। इन कानूनों में बदलाव से प्रधानमंत्री और उनके बड़े भाई नवाज शरीफ सहित कई बड़े नेताओं को फायदा हुआ था।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने कहा है कि यह फैसला जेल में बंद इमरान खान के लिए राहत भरा है। इस फैसले से खान को एक तरह से फायदा हुआ है। तोशखाना मामला अब अदालत में नहीं टिक पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद