home page

पाकिस्तान के लाहौर में भारतीय सिख तीर्थयात्री का निधन

 | 

लाहौर, 23 अप्रैल (हि. स.)। भारत से पाकिस्तान आये एक सिख तीर्थयात्री की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि पटियाला निवासी सरदार जांगीर सिंह (67) की सोमवार को दिल का दौर पड़ने के बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को वाघा सीमा पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया। बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए 13 अप्रैल को वाघा सीमा के जरिये यहां पहुंचे लगभग 2,400 भारतीय सिख तीर्थयात्री सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अजीत तिवारी/प्रभात