पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष विराम, तोरखम व्यापार मार्ग फिर से खुला

 | 
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच संघर्ष विराम, तोरखम व्यापार मार्ग फिर से खुला


इस्लामाबाद/काबुल, 18 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को संघर्ष विराम और तोरखम व्यापार मार्ग को पुनः खोलने पर सहमति बनी। यह समझौता खैबर-तोरखम सीमा पर बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए आयोजित पाक-अफगान जिरगा के दौरान हुआ।

पाकिस्तानी जिरगा सदस्य जव्वाद हुसैन ने स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज को बताया कि दोनों पक्षों ने शत्रुता समाप्त करने और व्यापार व यातायात को बहाल करने पर सहमति व्यक्त की है।

समझौते के हिस्से के रूप में संयुक्त जिरगा ने अफगान बलों द्वारा विवादित निर्माण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया। अफगान प्रतिनिधिमंडल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के लिए समय मांगा है, जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम तक दी जाएगी। वहीं विवादित निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय संयुक्त वाणिज्य मंडल की अगली बैठक में लिया जाएगा।

इस बीच, व्यापार गतिविधियां और आमजन की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी। पाकिस्तानी फ्रंटियर कॉर्प्स और अफगान अधिकारियों के बीच भी एक बैठक होगी, जिसके बाद व्यापार मार्ग के पूरी तरह खुलने की उम्मीद है।

दरअसल, तोरखम सीमा को 21 फरवरी को बंद कर दिया गया था, जब अफगान बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर निर्माण कार्य शुरू किया, जिससे तनाव बढ़ गया। यह मार्ग दोनों देशों के बीच व्यापार और आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण है। संयुक्त बैठक की तारीख आपसी सहमति से तय की जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, व्यापार मार्ग खोलने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक संबंधों में सुधार आने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय